Sonbhadra News: स्लोगन एवं भाषण प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा.

Story By: विकास हलचल, ओबरा।
सोनभद्र।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को सोनभद्र के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों के द्वारा स्लोगन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान को आगे बढ़ाना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। कार्यक्रम का संचालन एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. महीप कुमार के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम कराए गए, जिसमे प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

संस्कृत के प्रोफेसर डॉ. राधाकांत पांडेय ने स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने के बारे में बताया। राजनीति विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. महेन्द्र प्रकाश ने स्वच्छता ही सेवा अभियान की चर्चा की। जन्तु विज्ञान के अस्सिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. तुहार मुखर्जी ने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर व्यख्यान दिया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रिया पांडेय, द्वितीय स्थान पर संजु एवं तृतीय स्थान पर अंकित सिंह रही। वहीं स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रियांशु एवं अनुराध कौशिक, द्वितीय स्थान पर मोनिका गुप्ता एवं नित्या बिच्छल तथा तृतीय स्थान पर सुमेधा एवं वंशिका संयुक्त रूप से रहीं। इस अवसर पर महाविद्यालय के कर्मचारीगण के साथ-साथ छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।