Chandauli News: दिनदहाड़े बेखौफ तरीके से चल रहा है अवैध मिट्टी खनन का कार्य.
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के सिवान में बरसात का मौसम समाप्त होते ही अवैध मिट्टी खनन का कार्य प्रारंभ हो गया। जिससे सुबह मॉर्निंग वॉक करने वाले बूढ़े बुजुर्ग, महिलाएं, पुरुष सहित प्रशासनिक सेवा में भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ लगाने वाले नवयुवकों के साथ दुर्घटना होने का भय बना हुआ है। खनन माफिया जिला प्रशासन से बिना परमिशन लिए रात में मिट्टी की खुदाई कर मार्केट में ऊँचे दामों पर बेच रहे हैं। बिना परमिशन के मिट्टी खुदाई के कारण राजस्व विभाग को लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं। बरसात समाप्त होते ही पड़ाव क्षेत्र के दर्जनों गांवों बहादुरपुर, मढिया, कटेसर, सेमरा, चांदीतारा, भुजहुवा आदि सहित गांवों के सिवान में रात में अवैध मिट्टी खनन का कार्य शुरू हो गया। सूर्य की किरण डूबते ही जेसीबी संग ट्रैक्टर ट्राली गरजने लगते हैं और ट्रैक्टर चालक सड़कों पर बेरोक टोक मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली दौड़ाने लगते हैं।
तेज गति से चलाने की वजह से लोगों के लिए जानलेवा भी साबित हो रहे हैं। अभी पिछले वर्ष दिसंबर महीने में शादी समारोह से अलसुबह वापस लौटते समय सुजाबाद निवासी विनोद साहनी की बहादुरपुर कुंडाखुर्द मार्ग पर मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से मौत हो गई थी। उसके बाद दूसरी घटना मई महीने में बहादुरपुर सिवान में मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से एक नवयुवक की भी मौत हो गई थी। हद तो यह है कि कई हादसों के बावजूद जिले के प्रशासनिक अधिकारी व खनन अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं और प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से मिट्टी खनन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से खनन माफिया निर्भीक व बेखौफ होकर मिट्टी खुदाई कर रहे हैं।