Chandauli News: चप्पल बेचने के दौरान करता था रेकी, फिर चोरी की घटना को देता था अंजाम; जीआरपी सिपाही के क्वार्टर में हुई चोरी का खुलासा.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। डीडीयू स्टेशन पर जीआरपी में तैनात सिपाही के घर हुई चोरी का खुलासा करते हुए मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का मोबाइल, स्मार्ट वॉच व 49 हजार 600 रुपये नगद बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी घूम-घूमकर चप्पल बेचने का काम करता था और रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम देता था। जानकारी के अनुसार मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी में तैनात पुलिसकर्मी हरिश्चंद्र दुबे के रेलवे कॉलोनी स्थित आवास में 15 फरवरी को घुसे चोर ने ट्रॉली बैग का लॉक काटकर 90 हजार रुपये नगद समेत कीपैड मोबाइल, स्मार्ट वॉच व बिट्टू बैग पर हाथ साफ कर दिया था।

19 फरवरी को मुगलसराय कोतवाली पुलिस को तहरीर मिली। जांच के दौरान पुलिस ने जीआरपी बैरक के आगे एक पेड़ के पास सेंट्रल कॉलोनी वाले रोड के पास से साबेज अली, निवासी ग्राम वैरा फिरोपुर, थाना सियाना, जनपद बुलंदशहर को धर दबोचा। इसके बाद पुलिस उसे कोतवाली ले आई। आरोपी के पास से 49 हजार 600 रुपये नगद समेत अन्य सामान बरामद हुए। मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी कुछ दिनों पहले ही क्षेत्र में चप्पल बेचने आया था। उसी क्षेत्र में उसने फेरी कर चप्पल बेचने के दौरान घर का रेकी किया। इसके बाद घटना को अंजाम दिया। आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया।