अध्यात्मउत्तर प्रदेशचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़

Chandauli News: बाबा कीनाराम महोत्सव के दूसरे दिन भी उमड़ी लाखो शृद्धालुओ की भीड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम देख झूमे श्रद्धालु.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क। 

चंदौली। बाबा कीनाराम के 425 वें जन्मोत्सव समारोह में सोमवार को दूसरे दिन भी रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम का श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन। लाखो की संख्या में लाइन में लगकर लोगो ने बाबा कीनाराम का दर्शन पूजन किया। बच्चो ने झूले, चरखी का लुफ्त उठाया और खिलौने का खरीदारी की। भीड़ को देखते हुए पुलिस फोर्स जगह जगह तैनात रही।

बाबा कीनाराम मठ में दूसरे दिन भी सुबह से क्षेत्रीय व दूरदराज से आये गायक कलाकार मटुक सिंह, गुड्डू तिवारी, दीपक सिंह व दीपक तिवारी ने सुबह 8 बजे रामायण गान प्रस्तुत किया । कीनाराम मठ के अंदर सांस्कृतिक मंच पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रोता झूम उठे । मां खण्डवारी देवी स्नातकोत्तर महाबिद्यालय द्वारा भजन, कीर्तन व बीएडबी बिद्यालय के बच्चो द्वारा अघोर शिव तांडव का शानदार मंचन किया ।

गायक कलाकार हरिशंकर तिवारी, राकेश तिवारी, सुमन अग्रहरी व साथियों गीत संगीत प्रस्तुत हुआ । कथक नृत्य मनीष शर्मा व ऋचा पाण्डेय द्वारा प्रस्तुत हुआ । मारूफपुर के अमित सिंह ने अनूप जलोटा के ऐसी लागी लगन के गीत पर श्रोता झूम उठे । इस बीच लाखो की संख्या में पुरुष, महिलाये, बुजुर्ग व बच्चे लाइन में लगकर बाबा कीनाराम के दर्शन पूजन के बाद लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया ।

दूसरी तरफ लंगर में शृद्धालुओ ने प्रसाद चखा । वाहनों को मठ परिसर व मेला परिक्षेत्र से एक किलोमीटर दूर रखा गया । बच्चो के मनोरंजन के झुला, चरखी का बच्चो ने लुफ्त उठाया । भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सीओ सकलडीहा राजेश राय व बलुआ एसओ अशोक मिश्रा के नेतृत्व सैकड़ो पुलिस कर्मी, महिला पुलिस, पीएससी, क्राइम ब्रांच चप्पे चप्पे पर तैनात रहे ।

उपजिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा भीड़ व व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे । कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह, प्रधान व्यवस्थापक अरुण सिंह, मेजर अशोक सिंह, क्रीं कुंड महिला संगठन की अध्यक्ष रूबी सिंह मठ में अतिथियों व शृद्धालुओ के अगवानी में लगे रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!