Sonbhadra News: स्कोर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर पलटी, 7 लोग घायल.

Story By: नीतीश कुमार, विंढमगंज।
सोनभद्र।
विंढमगंज थाना क्षेत्र के धोरपा गांव पोस्ट ऑफिस के पास ठेला को बचाने में एक स्कोर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे स्कोर्पियो पर सवार कुल कुल 7 लोग घायल हो गए। शुक्रवार की दोपहर लगभग तीन बजे घायलों के परिजनों ने बताया कि 65 वर्षीय रामलखन, 60 वर्षीय जुगुल किशोर, 38 वर्षीय विजय कुमार, 45 वर्षीय रामधनी, 48 वर्षीय भोला राम, 16 वर्षीय राकेश कुमार, 62 वर्षीय रमेश कुमार सभी निवासी ग्राम बैरखड़ स्कोर्पियो पर बैठकर नगर से बैरखड़ वापस लौट रहे थे कि धोरपा गांव में पोस्ट ऑफिस के पास ठेला को बचाने में स्कोर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे स्कोर्पियो सवार कुल सात लोग घायल हो गए। दुर्घटना में जुगुल किशोर की रीढ़ की हड्डी क्रैक हो गई है। वही रामधनी की कंधे के पास की हड्डी क्रैक हो गई। शेष लोगों को हल्की चोट आई है, सभी का इलाज दुद्धी सीएचसी में किया गया।