Sonbhadra News: झुंड में मधुमक्खियों के काटने से विकलांग वृद्ध की मौत, मधुमक्खियों ने आधा दर्जन लोगों पर बोला था धावा.
Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
बभनी थाना क्षेत्र के सवरा गांव के सिवान में बरगद के पेड़ पर मधुमक्खी के छते पर किसी चिड़िया द्वारा छते को खोद देने से उग्र हुई मधुमक्खियों के झुंड ने पेड़ के निचे बैठे लोगों पर धावा बोल दिया। पेड़ के मौजूद आधा दर्जन लोगों को मधुमक्खियों ने काट लिया। लेकिन विकलांग वृद्ध 55 वर्षीय राम बरन पुत्र रघुनाथ वहां से भाग नहीं पाये और मधुमक्खियों ने उन्हें काट लिया। जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें ग्रामीणों की मदद से सीएचसी बभनी लाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों मृतक को घर ले आये। थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि दूसरे प्रदेश से उनके बच्चों के आने आने पर विधिक कार्रवाही की जाएगी। वही एक अन्य राम किशुन (57) पुत्र राम औतार घायल हो गए। जिनका इलाज सीएचसी बभनी में चल रहा है।