Sonbhadra News: अनियंत्रित ऑटो हुई घटना की शिकार, एक की मौत, 4 घायलों में एक जिला अस्पताल रेफर.
Story By: चंदन कुमार, हाथीनाला।
सोनभद्र।
हाथीनाला थाना क्षेत्र के बायोडायवर्सिटी पार्क के समीप की ओवरटेक करते समय एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गईं। दुर्घटना में ऑटो सवार एक सवारी कि मौत हो गईं जबकि कई सवारी घायल हो गए। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी दुद्धि भेजा और मृतका के शव को मर्चरी हाउस भेज दिया गया। डॉक्टर द्वारा सभी घायलों का इलाज किया गया।
जिसमे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था। जिसको प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाकी घायलों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि हाथीनाला में एक ऑटो दुर्घटना की शिकार हो गईं थी। जिसमे घायलों को 112 की सहायता से सीएचसी दुद्धि लाया गया था। घायलों में चार मरीज आए थे।
जिसमे से दो लड़कियां ठीक-ठाक थी। एक 12 साल की मीरा नामक लड़की मृत अवस्था में आई थी। जिसका मेमो द्वारा पुलिस को सूचना दे दी गई है और एक राकेश नाम के लड़के को सर में बहुत ज्यादा चोट लगी है। जिसे प्राथमिक इलाज करने के बाद हायर सेंटर लोढ़ी रेफर कर दिया गया है।