Chandauli News: काशी दर्शन के बाद डीडीयू स्टेशन पहुंचे पूरी के जगन्नाथ मंदिर से जुड़े वृद्ध की मौत.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू।
चंदौली। काशी दर्शन कर परिवार के साथ ओडिसा के पूरी लौटने के लिए डीडीयू स्टेशन पर मंगलवार की सुबह दस बजे पंहुचा वृद्ध यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए फुट ओवरब्रिज से उतर रहा था। तभी अचानक अचेत होकर गिर गया। जब तक चिकित्सक पहुंचते बुजुर्ग यात्री की मौत हो गई। बुजुर्ग यात्री जगन्नाथ मंदिर से जुड़े थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। वही परिजनों ने पोस्टमोर्ट्स्म करने से इंकार कर दिया। जिस पर जीआरपी ने आवश्यक कार्यवाई पूरी कर शव परिजनों को सौप दिया।

जानकारी के अनुसार ओड़िशा के के पूरी क्षेत्र के मनिकर्णिका साही निवासी 74 वर्षीय नरसिंह महास्वर अपने पिता काशीनाथ महास्वर की अस्थियां विसर्जित करने के लिए परिवार वालों केे साथ प्रयागराज गए थे। अस्थियां संगम में विसर्जित करने के बाद वे काशी दर्शन को गए। काशी विश्वनाथ का दर्जन पूजन करने के बाद मंगलवार को पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में नरसिंह का रिजर्वेेशन था। पूरे परिवार के साथ वे डीडीयू स्टेशन पर पहुंचे। परिवार के साथ वे फुटओवर ब्रिज से प्लेटफार्म से उतरते समय अचानक नरसिंह को चक्कर आया और वे अचेत हाे गए। परिवार वालों के शोर मचाने पर पहुंची जीआरपी ने चिकित्सकों को बुलाया। तब तक उनकी मौत हो गई। जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि बीमार यात्री की मौत हो गई है। शव का पंचायत नामा के बाद परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया।