Chandauli News: पानी की टंकी में डूबने से पीआरबी दरोगा की दर्दनाक मौत, पुलिस लाइन में दिवंगत दरोगा को दिया गया गार्ड ऑफ़ ऑर्नर.
Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। चकिया कोतवाली के पीआरबी वाहन 3133 में तैनात सब इंस्पेक्टर अशोक सिंह की पानी में के टंकी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मंगलवार की सुबह सब इंस्पेक्टर अशोक सिंह के मौत की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मृत दरोगा के शव को टंकी से बाहर निकालकर विधिक करवाई करके पीएम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार मऊ जिला निवासी अशोक सिंह की नियुक्ति चकिया कोतवाली की पीआरबी संख्या 3133 पर 28 मार्च 2024 को हुई थी। जिन्हें आज 3 सितंबर को ट्रेनिंग के लिए साथियों के साथ मिर्जापुर जाना था। लेकिन इसके पहले ही सोमवार की रात में भोजन करने के बाद वह छत के ऊपर गए थे। जहां पानी की टंकी में कटोरा से पानी निकल रहे थे। इसी दौरान हाथ और सिर टंकी के अंदर चला गया और वह इसमें फंस गए।
माना जा रहा है कि टंकी में फंसने के बाद वह छटपटाना लगे और रात के समय वहां तक किसी के पहुंच ना हो पाने के कारण छटपटा कर दम तोड़ दिया होगा। मंगलवार की सुबह कोतवाली का फॉलोअर छत के ऊपर गया तो देखा कि एक पुलिस कर्मी टंकी में फंसा हुआ है। जिसकी सूचना आकर चकिया कोतवाली में बताई। उसके बाद मौके पर कई पुलिसकर्मी पहुंच गए। टंकी में फंसे दरोगा के शव को बाहर निकलवाया।
घटना से आहत चकिया कोतवाली पुलिस द्वारा घटना की जानकारी मृत दरोगा के परिजनों को दी गई। उधर घटना की सूचना मिलते हैं। परिवार वालों में कोहराम मच गया। उसके बाद लोग चंदौली पीएम हाउस पहुंच गए। वही पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक दरोगा का शव पुलिस लाइन लाया गया। जहां पुलिस अधिकारीयों ने मृतक दरोगा को सलामी भी दी।
इसके बाद दरोगा के पार्थिव शरीर को पुलिस वाहन में परिजनों के साथ मऊ रवाना कर दिया गया। चकिया कोतवाल अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि पीआरबी में तैनात सब इंस्पेक्टर अशोक सिंह की मौत प्रथम दृष्टया पानी की टंकी में डूबने से हुई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की सही जानकारी हो पाएगी।