Sonbhadra News: सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के बीच भयंकर हादसा, टेलर की चपेट में आने से दो मासूम सहित तीन की मौत.
Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र के सलखन इलाके में वाराणसी-शक्तिनगर राज्यमार्ग पर भयानक सड़क हादसा हो गया। तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित टेलर वाहन बॉउंड्री तोड़ कर दुकानदार को चपेट में लेते हुए घर के बाहर खेल रही दो मासूमों को कुचल दिया। जिससे तीनों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों और घायलों को जिला अस्पताल भेजा। वही हादसे के बाद मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीण अड़े रहे। सीओ चारु द्विवेदी थाना प्रभारी चोपन विजय चौरसिया सहित अन्य पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद रहे। मिली जानकारी के अनुसार चालक नशे में धूत होकर तेज रफ्तार टेलर वाहन चला रहा था।
जिस वजह से वाहन अनियंत्रित होकर दुकानदार को चपेट में लेते हुए बाहर खेल रही दो मासूम बच्चों को भी चपेट में ले लिया। जिससे दुकानदार आंशु भारती (28), जैस्मीन (4) पुत्र बिंदु जायसवाल, अंश (3) पुत्र बिंदु जायसवाल निवासी सलखन की मौत हो गई। हादसे में एक अन्य युवक की घायल होने की बात कही जा रही है जिसका इलाज़ चल रहा है। मृत बच्चों के दबे शव को जैक के सहारे टेलर को उठाकर निकाला गया।
अचानक हुई घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल हो गया। लोगों की माने तो चालक नशे में धूत होकर वाहन चला रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों को समझाने में जुटी रही। ग्रामीण मुआवजा की मांग को लेकर अड़े रहे।
वही सड़क हादसे के बाद मौके पर पहुंची सीओ सिटी चारु द्विवेदी ने घटना के बारे में बताया कि चोपन थाना क्षेत्र सलखन में सैनिक ढाबा के सामने वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर अनियंत्रित टेलर की टक्कर से दो बच्चे 6 वर्ष 4 वर्ष और एक युवक 27 वर्ष की मृत्यु हो गई। चालक शराब के नशे में था। रोड की बाई तरफ बच्चे बाहर खेल रहे थे चालक ने बच्चों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
चालक को हिरासत में ले कर कार्रवाई की जा रही है। हादसे के बाद सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम को लेकर सवाल उठने लगे है। अक्सर बड़ी-बड़ी वाहनों के चालक तेज़ गति से वाहन चलाते है। खासतौर से हाईवा और टेलर वाहन के चालक जल्दी और लोकेशन के चलते दुर्घटना से बेखर होकर वाहन को तेज गति से चलाते है सोनभद्र के एक छोर से लेकर दूसरे छोर तक अमूनन यहीं स्थिति होती है।
लोगों का आरोप है कि वाहन के तेज गति पहियों पर लगाम लगाने की अधिकारी कोशिश तक नहीं करते। वाहन चालक हादसा करने से पहले टेलर चालक ने तेज़ी से दूसरे वाहनों से पास ले रहा था। कई लोगों को आशंका भी बन गई थी कि आगे चलकर टेलर चालक कही हादसा न कर दे।