Chandauli News: जंगली जानवर बचाने में तहसीलदार का वाहन पेड़ से टकराया, अर्दली घायल.

Story By: अशोक जायसवाल, नौगढ़।
चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के लौवरी मोड़ के पास नौगढ़ चकिया मुख्य मार्ग पर बुधवार की दोपहर नौगढ़ तहसीलदार का वाहन जंगली जानवर बचाने में गड्ढे में कूद गया और पेड़ से जा टकराया। जिसमें बोलेरो सवार अर्दली गंभीर रूप से घायल हो गए। नौगढ़ तहसीलदार सतीश कुमार, नायब तहसीलदार प्रभु नाथ यादव के बोलोरो वाहन से अर्दली नूर मोहम्मद और चालक राजू के साथ चंदौली मीटिंग में जा रहे थे।

बोलेरो वाहन नौगढ़ चकिया मुख्य मार्ग पर ज्यों ही लौवारी मोड़ के पास पहुंचा अचानक जंगली जानवर रोड पर करने लगा। जिसे बचाने के चक्कर में वाहन गड्ढे में कूद गया और पेड़ से जा टकराया। जिसमें तहसीलदार और चालक बाल बाल बच गए। लेकिन अर्दली नूर मोहम्मद को गंभीर चोटे आई। तहसीलदार सतीश कुमार ने तहसील से दूसरा वाहन मंगवाया और चंदौली पहुंचे एवं घायल अर्दली नूर मोहम्मद को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।