उत्तर प्रदेशक्राइमपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र

Sonbhadra News: जिले में कहर बनकर टूटी आसमान से आकाशीय बिजली, दो की मौत तीन झूलसे.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

जिले में अलग-अलग आकाशीय बिजली की कहर की घटनाओं में 2 की मौत और 3 झुलसने की घटनाओं से हड़कंप मच गया। पहली आकाशीय बिजली की घटना घोरावल थाना क्षेत्र के कर्रीबरांव गांव में घटित हुई। जहां बुधवार दोपहर में बारिश के दौरान बिजली गिरने से स्कूली छात्रा की मौत हो गई जबकि हादसे में उसकी चचेरी बहन गंभीर रूप से झुलस गई। मृतका छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पुलिस विधिक कारवाई में जुटी है। कर्रीबरांव गांव निवासी रविता (15) पुत्री अवधलाल और चंद्रकला (15) पुत्री बाबूलाल एक ही परिवार की चचेरी बहनें हैं। दोनों पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल स्कूल मुडिलाडीह में कक्षा 9 में पढ़ती हैं। बुधवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद दोनों एक साथ अपने घर कर्रीबरांव जा रही थी।

तभी बिजली की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गई। दूसरी आकाशीय बिजली की घटना में विसुंधरी गांव में एक महिला भी बिजली की चपेट में आकर झुलस गई। दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। वही चुर्क में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवती की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार की देर शाम नगर पालिका वार्ड नंबर 4 सहिजन कला में बड़ा हादसा हो गया। घर के पास स्थित खेत में धान की सोहनी करने पहुंची महिला आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। महिला के चीखने पर जब तक परिजन मौके पर पहुंचे उसकी मौत हो गई थी। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी भेजा दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!