Sonbhadra News: 15 हज़ार का इनामी गैंगस्टर चढ़ा पुलिस के हत्थे, गैंग का सक्रिय सदस्य था फरार गैंगस्टर.

Story By: विकास कुमार हलचल, ओबरा।
सोनभद्र।
ओबरा कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। फरार चल रहे आई एस-128 गैंग के सक्रिय सदस्य पुरुष्कार घोषित इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर कानून के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मध्यप्रदेश राज्य के सिंगरौली जनपद के चितरंगी थाना के झरकटिया निवासी कुन्नूलाल अगरिया पुत्र जवाहर अगरिया के रुप में की गई है। कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस को मुखबीर की सूचना पर पर बड़ी कामयाबी हाथ लगी।

सोमवार पटवा टोला कनहरा मोड़ से समय करीब 04.00 AM पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किया गया अपराधी कुन्नूलाल अगरिया थाना स्थानीय के मु0अ0सं0-65/2024 धारा- 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986, का वांछित अभियुक्त था तथा करीब 8 माह से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के द्वारा करीब 1 माह पूर्व 15000/- रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ सदर कोतवाली में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कानून के हवाले कर दिया गया।