Chandauli News: 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाकर किया गया स्पीड ट्रायल, जीएम ने कहा कि जल्द ही बढ़ाई जाएगी ट्रेनों की रफ्तार.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। डीडीयू से गया होते हुए धनबाद तक ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाकर 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार किए जाने के लिए शुक्रवार को ट्रेन चलाकर ट्रायल किया गया। डीडीयू रेलवे स्टेशन से सुबह 10:46 पर खुली ट्रायल ट्रेन दोपहर बाद 14:41 बजे धनबाद पहुंच गई। इस तरह ट्रेन से सफर पूरा करने में 3 घंटे 55 मिनट का समय लगा। ट्रेन के ट्रायल को देखने के लिए डीडीयू स्टेशन से स्पेशल ट्रेन में जीएम छत्रसाल सिंह और डीआरएम राजेश गुप्ता भी सवार रहे।

धनबाद से वापस ट्रेन डीडीयू रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रायल के सफल होने पर जीएम छत्रसाल सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब सीआरएस के परीक्षण की तैयारी की जा रही है। इसके बाद इस रूट पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ा दी जाएगी। हावड़ा-दिल्ली रूट पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में डीडीयू रेल मंडल अंतर्गत डीडीयू से प्रधानखांटा तक ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए सिग्नलिंग प्रणाली ठीक करने के साथ ही अन्य उपाय किए गए। शुक्रवार को एलएचबी रेकयुक्त 22 कोच की स्पेशल ट्रेन से इस रूट पर स्पीड ट्रायल किया गया। यह ट्रायल ट्रेन डीडीयू रेलवे स्टेशन से सुबह 10:45 बजे खुलकर दोपहर 02:41 पर धनबाद पहुंची। इस दौरान ट्रेन में महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह और डीआरएम राजेश गुप्ता सहित रेलवे मुख्यालय एवं मंडल के वरिष्ठ अधिकारी सवार रहे।

ट्रेन में ट्रेन मैनेजर रमेश सिंह भी रहे। गया रेलवे स्टेशन पर दोपहर 12:37 बजे ट्रेन रुकी। यहां जीएम ने ट्रेन मैनेजर, चालक आदि को सम्मानित किया। ट्रेन धनबाद से ट्रायल ट्रेन शाम 03:43 बजे डीडीयू के लिए चली। डीडीयू स्टेशन पर जीएम छत्रसाल सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जल्द ही सीआरएस परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद इस रूट पर ट्रेनों की गति बढ़ाई जाएगी।