उत्तर प्रदेशचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़राज्यवाराणसीशिक्षा

Chandauli News: जेएस पब्लिक स्कूल का अनूठा प्रयास, विद्यालय में बाल मेला उत्सव का आयोजन, छात्रों के हुनर को उनके अभिभावकों ने परखा.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।  

चंदौली। शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों की रुचि को बढ़ाने के लिए भारत सरकार ने अनेक उपक्रम चलाए हैं, जिसमें जेएस पब्लिक स्कूल के द्वारा उस उपक्रम को “अभियुक्ति” नाम देकर एक उपक्रम चलाया जा रहा है।

इसे सफल बनाने के लिए कक्षा पीजी से पांचवीं तक के अभिभावकों को साक्षी बनाया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के डायरेक्टर विधुभूषण सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन शशिबाला सिंह, विनीता सिंह और अन्य अध्यापक के साथ अनेकों अभिभावक भी उपस्थित रहे। बता दें कि “अभियुक्ति” एक बाल मेला उत्सव है जो कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत कराया जा रहा है। इसमें विषय के पाठ्यक्रम को कलात्मक प्रस्तुतिकरण के द्वारा “खेल खेल में सीखने” का प्रदर्शन किया जाता है।

इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में विभिन्न कलात्मक गतिविधियों के द्वारा उनके अवधारणाओं को स्पष्ट किया जाता है। इसमें बच्चे चित्रकला, मानचित्र, कथा वाचन, कविता गायन, नाट्य मंचन, विज्ञान के प्रयोग, कंप्यूटर आदि के माध्यम से अनेक गतिविधियों का प्रदर्शन करते हैं।

सीबीएसई के इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए जेएस पब्लिक स्कूल निरंतर अपने विद्यालय प्रांगण में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता है। उसी की पूर्ति के लिए यह “अभियुक्ति” कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। उद्घाटन के बाद प्रत्येक अभिभावक अपने-अपने बच्चों की कक्षाओं में प्रवेश किए और उनके द्वारा किए गए कार्यक्रम को देखा, सुना और उसकी भूरी-भूरी प्रशंसा की।

इस प्रकार प्रत्येक अभिभावक अपने बच्चों के कौशल, उनकी बौद्धिक क्षमता, उनके अन्य व्यवहारों को देखकर खुश हुए, प्रभावित हुए और विद्यालय व विद्यालय परिवार की प्रशंसा की। विद्यालय इसी प्रकार से अपने छात्रों को सदैव ऊर्जावान करता रहता है। सभी ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं भी की।

यह कार्यक्रम लोगों में चर्चा का विषय बना रहा। सभी अभिभावक एवं अतिथियों ने बच्चों के कार्यक्रम देखे और प्रफुल्लित मन से विद्यालय व विद्यालय परिवार की प्रशंसा की।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के कक्षा PG से 5th के कुल दस अध्यापिकाओं संतोष कुमारी, कल्पना चौहान, नीतू मिश्रा, गौरी झा, अर्पणा सिंह, नीतिका सिंह, श्वेता मुखर्जी, प्रियंका मिश्रा, सुषमा कुमारी, रितु कुमारी के साथ अक्षय पांडे जिस प्रकार से अपनी निष्ठा और मेहनत से विद्यार्थियों के साथ लगकर उनके शारीरिक व बौद्धिक विकास कर रहे हैं, यह सराहनीय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!