Chandauli News: सीओ सकलडीहा ने थाना प्रभारियों को दी हिदायत अराजकता फैलाने वालों पर कसे कानून का शिकंजा.
Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश डिप्टी एसपी रघुराज ने सकलडीहा सर्किल के थाना प्रभारियों के साथ रविवार को कार्यालय में अपराध और अपराधियों के बारे में समीक्षा किया। इस दौरान अराजकता फैलाने वालों पर कानून का शिकंजा कसने का सख्त हिदायत दी। चेताया कि विवेचना में हर हाल में पैरवी करके अपराधियों को न्यायालय के माध्यम से जेल भिजवाने का काम करे। इस मौके पर विवेचनाओं का तेजी से निस्तारण करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के लगातार रात्रि गश्त कर जांच और अपराधियों पर कसते शिकंजे को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। सीओ रघुराज ने सर्किल के धानापुर, सकलडीहा, बलुआ, कंदवा, धीना सहित अन्य थाना के प्रभारी और चौकी प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
इस दौरान हर हाल में मादक पदार्थो की विक्री पर रोक और अवैध तस्करी पर सख्ती से नकेल कसने का निर्देश दिया। इसके साथ ही पैंथर पुलिस से लेकर 112 नंबर पुलिस वाहन लगतार क्षेत्र में गश्त करते हुए रहने का निर्देश दिया। इसके साथ ही संगीन अपराध में लिप्त आरोपियों की सख्त पैरवी कर न्यायालय के माध्यम से जेल भिजवाने का निर्देश दिया। किसी प्रकार की अवैध वसूली और अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश दिया। चेताया कि हर हाल में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाये। लंबित विवेचनाओं का तेजी से निस्तारण और थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्या का त्वरित निस्तारण करने को बताया। अंत में राजस्व मामले में राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर फोटो के साथ समस्या का निस्तारण और रिपोर्ट देने को कहा। इस मौके पर सकलडीहा कोतवाली प्रभारी संजय कुमार सिंह, एसओ धानापुर प्रशांत सिंह, एसओ धीना रमेश यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।