Chandauli News: देर रात मुगलसराय कोतवाली में आ धमके एसपी, पुलिसकर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा व मनोभाव से ड्यूटी करने का दिए निर्देश.

Story By: संदीप कुमार, डीडीयू नगर।
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली का रविवार की देर रात पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने में जनसुनवाई व आगंतुक रजिस्टर की हुई जांच की और महिला डेस्क के साथ मालखाना व शस्त्रागार की भी व्यवस्था देखी। श्रावण मास कांवड़ यात्रा को लेकर पड़ाव से लेकर नौबतपुर पुलिस बूथ तक ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा व मनोभाव का पाठ पढ़ाया। एसपी ने निर्देश दिए कि रात्रि में रोजाना चेकिंग होगी। पुलिस अपनी मुस्तैदी दुरुस्त रखे। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे व सीओ सदर राजेश राय ने देर रात मुगलसराय थाने की नब्ज टटोलने पहुंचे। बिना पूर्व सूचना के थाना पहुंचकर औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने जनसुनवाई रजिस्टर, महिला डेस्क, आगन्तुक रजिस्टर, अपराध रजिस्टर,आनलाईन शिकायतों व लंबित विवेचनाओं के निस्तारण के बारे में जानकारी ली तथा थाना परिसर का भ्रमण कर अभियोगों से सम्बंधित सीज वाहनों को साफ सफाई के साथ मुकदमावार खड़ा करने हेतु निर्देशित किया। इसी क्रम में थाने बैरेक, भोजनालय, हवालात इत्यादि का निरीक्षण किया।

उन्होंने पुलिस की ड्यूटी महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाए जाने के निर्देश दिए। किसी तरह की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। प्रचलित श्रावण मास में थानाक्षेत्र में पडने वाले मंदिरों पर सुरक्षा के प्रबन्ध हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी को रात्रि गश्त सुचारू रूप से किए जाने व वांछित अपराधियों की जल्द से जल्द धरपकड़ के आदेश दिए। आगन्तुक रजिस्टर चेक करते हुए थाने में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का प्रमुखता से निस्तारण करने के भी आदेश दिए। साथ ही आपराधिक गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने हेतु थानों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया । मौजूदा पुलिस कर्मचारियों से कामकाज के बारे में जानकारी ली। थाना क्षेत्रों में रात्रिकालीन गश्त एवं वाहन चैकिंग को तेज कर आवश्यक कार्रवाइयां करने के निर्देश दिए गए।

औचक निरीक्षण के बाद चंदौली जिले में श्रावण मास कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराए जाने की दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे व क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा थाना मुगलसराय के पड़ाव अन्तर्गत रात्रि भ्रमण किया गया तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया । उन्होनें भ्रमण के दौरान कांवड़ मार्ग के महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे, विद्युत व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था व मेडिकल कैम्प, कावड़ियों के रूकने एवं विश्राम जलपान, यातायात सुरक्षा व्यवस्था, सुगम यातायात हेतु उचित ट्रैफिक व्यवस्था एवं रोड व्यवस्था का जायजा लिया तथा नौबतपुर पुलिस बूथ बिहार बार्डर से लेकर हाइवे पर लगी सभी ड्यूटियों को चेक किया औऱ सभी को कर्तव्यनिष्ठा व मनोभाव से ड्यूटी करने के लिए निर्देशित किया।