Sonbhadra News: टैंकर पलटने से रिफाइंड तेल सड़क पर गिरा, तेल लूटने की ग्रामीणों में मची होड़ बाल्टी भर भर कर ले जा रहे तेल.
Story By: उमेश कुमार सिंह, रेणुकूट।
सोनभद्र।
पिपरी थाना क्षेत्र के मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर मंगलवार की भोर में एक तेल लदा टैंकर पलट गया। टैंकर पलटने की सूचना मिलते ही आसपास के गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचकर डिब्बों में तेल भरने में जुट गए। टैंकर से गिरा सैकड़ों लीटर तेल ग्रामीण डिब्बों में भरकर ले गए। मंगलवार की भोर में लगभग 4 बजे एक टैंकर उड़ीसा से चावल का तेल लेकर फतेहपुर जा रहा था।
ट्रक चालक मनदीप (24) पुत्र सतपाल निवासी पंजाब ने बताया कि भोर में उसे हल्की झपकी आ गई जिसकी वजह से यह हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर चौकी पुलिस ने घायल को हिंडाल्को अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। टैंकर पलटने ही उसमें लदा हुआ चावल का तेल गिरने लगा ट्रक चालक ने बताया कि वह चावल के छोटे दानों से बना हुआ तेल लेकर उड़ीसा से फतेहपुर जा रहा था इस दौरान वह हादसे का शिकार हो गया।
टैंकर पलटने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में रनटोला, किरवानी, खैराही, कटौली, कटौन्धी, मझौली व कुसमहा गांवों के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और डिब्बा,बाल्टी गैलन सहित जो भी बर्तन मिला उसमें भर कर तेल ले गए। ग्रामीणों ने बताया कि यह महुआ के फल डोरी का तेल है जो खाने के काम आता है। वही ट्रक ड्राइवर ने कहा कि यह चावल का तेल है इसे रिफाइन करके किसी कार्य में उपयोग में लाया जाता है। महुआ के फल का तेल का उपयोग ग्रामीण खाने में करते हैं। महुआ के फल का तेल का टैंकर पलटने की खबर मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जिसे जो भी बर्तन मिला वह लेकर आया और भर कर ले गया हादसे की सूचना पुलिस ने वाहन मालिक को दे दी है।