Chandauli News: गंगा के तेजी से बढ़ते पानी से तटवर्ती गावों के ग्रामीणों में बढ़ने लगा है बाढ़ का खौफ.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। गंगा के जलस्तर में लगातार तेज बेग से बढ़ रहा है । बलुआ घाट पर बना महिला चेंजिंग रूम का कुछ हिस्सा डूब गया है । सोमवार की रात में करीब तीन फीट जलस्तर और बढ़ा है। जलस्तर बढ़ने के साथ ही तटवर्ती गांवो के ग्रामीणों में खौफ है । जनपद में बारिश भले ही नही हो रही है। किंतु उत्तराखंड, हिमाचल व पश्चिम में हो रही तेज बारिश से गंगा के जलस्तर में लगातार बढोत्तरी हो रही है । गंगा में बेग तेजी होने से लोग इस बार बाढ़ का अनुमान लगा रहे है ।

बलुआ घाट पर बना गंगा मन्दिर चार दिन पहले ही पूर्ण रूप से डूबने के बाद सीढ़िया लांघते हुए गंगा का पानी रविवार की रात में महिला चेंजिंग रूम की तरफ बढ़ रही थी। सोमवार की रात में और गंगा का पानी बढ़ा है । पानी सीढ़ियों को लांघते हुए नये व पुराने महिला चेंजिंग रूम व टीन शेड में बने शवदाह गृह को अपने आगोश में ले लिया है । गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से तटवर्ती गांव कांवर, महुअरिया, बिसूपुर, महुआरी खास, सराय, बलुआ, महुअरकला, हरधन जुड़ा, बिजयी के पूरा, गणेश पूरा, टाण्डा, बड़गांवा, तीरगांवा, भुसौला, हसनपुर, नादी आदि गांवो के ग्रामीणो में दहशत व्याप्त है ।