Chandauli News: त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए धानापुर ब्लाक के दो गावो में मतदान संपन्न, आठ अगस्त को आयेगा परिणाम.
Story By: खुशहाल पठान, धानापुर।
चंदौली। त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए धानापुर ब्लॉक के दो गांवों में प्रधान पद और एक जगह क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। धानापुर ब्लॉक के गजेंद्रपुर और कवईपहाड़पुर में ग्राम प्रधान पद के लिए चुनाव हुआ।
कवई पहाड़पुर में प्रधान पद के लिए कुल पांच प्रत्याशी तो गजेन्द्रपुर में ग्राम प्रधान के लिए कुल दो प्रत्याशी और प्रसहटा में क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए दो लोगो के किस्मत का फैसला अब आठ अगस्त को होगा। मंगलवार सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान प्रकिया चली। सुबह से मतदाताओं की भीड़ बूथ पर देखी गई।
अपर पुलिस अधीक्षक और सकलडीहा सीओ ने मतदान केन्द्रो का निरिक्षण किया। जबकि पर्याप्य संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। कवई पहाड़पुर में 6 बूथ, गजेंद्रपुर में 2 तथा प्रसहटा 3 बूथ बनाए गए थे। कवई पहाड़पुर में कुल 4740 मतदाता हैं। जिनमें 2839 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां लगभग साठ प्रतिशत मतदान हुआ।
जबकि गजेंद्रपुर में कुल 1241 मतदाता में से 751 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां का मतदान प्रतिशत 60 प्रतिशत से ऊपर रहा। प्रसहटा में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 1825 मतदाताओं में से 678 मत पड़े। यहां का मतदान प्रतिशत 37 प्रतिशत रहा । मतगणना 8 अगस्त को होगी।