Sonbhadra News: राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव का क्रेडिट लेने के होड़ में जुटे भाजपा विधायक और सपा सांसद.
Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस के एक दिन के ठहराव को लेकर मिली मंजूरी के बाद नई दिल्ली से चलकर रांची को जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस को रात करीब 02:01 बजे के लगभग हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। राजधानी ट्रेन के सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर ठहराव से व्यापारियों और सरकारी कर्मचारियों के साथ साथ अन्य वर्गों को भी आने जाने में काफी सहूलियत होगी।
वही कार्यक्रम में सपा सांसद छोटेलाल खरवार और भाजपा सदर विधायक भूपेश चौबे के साथ भाजपा और सपा के बड़े नेता सम्मलित हुए। लेकिन राजधानी ट्रेन के ठहराव का श्रेय किसको मिलना चाहिए ये बड़ा सवाल बन गया जिसको लेकर बयानबाजी देखने को मिली। सपा सांसद छोटेलाल खरवार जहां इसको अपनी मेहनत का नतीजा बता रहे है तो वही भाजपा से सदर विधायक भूपेश चौबे रेल मंत्रालय सहित नरेंद्र मोदी को श्रेय देने से नहीं चूके।
सोनभद्र के सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने जिला मुख्यालय सोनभद्र स्टेशन पर राजधानी ट्रेन के ठहराव के पहले दिन हुए भव्य कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान कहा हमारी मांग पर राजधानी ट्रेन का ठहराव की मांग रेल मंत्रालय ने मानी है। अब इसका श्रेय भाजपा ले तो ये गलत है। छोटेलाल खरवार ने जिले वासियों को राजधानी के ठहराव के लिए बधाई दिया। उन्होंने कहा की मंत्री से मिलकर के पत्रक दिया गया था सदन में भी ट्रेन की ठहराव के लिए आवाज उठाया थी।
चार प्रदेशों को जोड़ने वाला जिला सोनभद्र में दिल्ली जाने के लिए कोई सुलभ और अच्छी साधन नहीं है। इसलिए वहां बहुत अति आवश्यक है राजधानी ट्रेन का रुकना। जो ट्रेन हफ्ते में एक दिन आता था वह भी नहीं रूकता था। हमारे प्रतिदिन की मांग को न मानते हुए हफ्ते में एक दिन की ट्रेन संचालन की प्रक्रिया को पूरा किया। इससे पहले 2014 में मैं जब जीत कर सदन गया था। उस समय भी मैंने परिश्रम किया था। यह जो रॉबर्ट्सगंज स्टेशन का नाम बदलकर सोनभद्र बदलवाने के लिए भाजपा श्रेय ले रही है उस नाम को हटाने का काम मैंने ही काम किया था।
इस बात का प्रमाण सदन में साक्ष्य के रूप में उपलब्ध है। कोई झूठ बोले तो उसको क्या कहा जा सकता है। जितने हमारे काम है उसको अपना काम बता रहे हैं ये गलत है। ऐसे ही सपा मुखिया अखिलेश यादव के जो विकास के काम थे भाजपा अपना काम बताती है। तमाम कार्यों का उद्घाटन करके अपनी उपलब्धता गीनवाती है लेकिन यह गलत है जो करता है उसका नाम जनता जानती है। हवाई चप्पल वालों के लिए ना प्लेन उड़ रहा है ना ऐसी ट्रेन यहां चल रही है। राजधानी के ठहराव के लिए प्रयास मैंने किया वह रंग लाया। आगे गरीबों के लिए बोगी हर ट्रेन में जोड़ा जाए इसके लिए भी प्रयास किया गया है आगे भी प्रयास जारी रहेगा।
सदर विधायक भूपेश चौबे भी राजधानी ट्रेन के ठहराव कार्यक्रम में शिरकत किये और इस दौरान उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र के लिए हर चीज की मांग की भी हो रही है। मोदी जी की जो सरकार है वहां बिना मांगे हर चीजों का ध्यान है कि कब कैसे करना है। यहां पहले से भी ट्रेन दिल्ली के लिए चल रही है राजधानी एक्सप्रेस पूरे देश में चलती है और राजधानी एक्सप्रेस इस रूट पर चलती थी। केवल वह बड़े लोगों के लिए नहीं है आज चलकर देख लीजिए राजधानी की यात्रा क्योंकि रेल की यात्रा सस्ती होने की वजह से हर वर्ग का व्यक्ति भी राजधानी में यात्रा करता है। यह बात आज के डेट में कहना उचित नहीं होगा क्योंकि यह मोदी सरकार है संकल्प यहां है कि हवाई चप्पल वाला भी हवाई यात्रा करेगा, वह दिख रहा है।
भाजपा और सपा के श्रेय लेने के सवाल पर सदर विधायक ने कहा टिप्पणी सीधा है यह तो बात उचित नहीं है बात अगर श्रेय लेने की बात है तो मुझे लगता है यह मेरी जानकारी में नहीं है। इसमें श्रेय लेने और देने का है ही नहीं, रांची दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस इस रूट से चलती थी जब से चलना प्रारंभ हुआ है तब से जनपद वासियों की मांग रही है कि यहां इसका ठहराव हो और इस बात को सुनिश्चित किया केंद्र की मोदी सरकार ने किया इसलिए इसका पूरा श्रेय रेल मंत्रालय सहित देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जाता है। हालांकि दोनों नेताओं ने एक साथ बाकी अन्य नेताओं के साथ मंच साझा किया।
बता दे कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह सिंह पूरी को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बनाया गया था लेकिन किसी कारण की वजह से मंत्री कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए। राजधानी एक्सप्रेस सोनभद्र होते हुए रांची और नई दिल्ली के बीच एक दिन के बजाय तीन दिन करने के मसले पर भी रेलवे बोर्ड की तरफ से तेजी से विचार शुरू कर दिया गया है। लेकिन रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव की तरफ से केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह को भेजे गए पत्र में साफ कहा गया है कि चुनार-चोपन रेलवे लाइन अभी सिंगल लाइन है। इस सेक्शन के चोपन- चुनार रेलवे लाइन के बीच डबल लाइन का कार्य स्वीकृत है, जो प्रगति है। जब डबल लाइन का कार्य पूरा हो जाएगा तो अतरिक्त ठहराव पर विचार किया जाएगा। हालांकि जन सुविधा के लिए एक दिन के लिए राजधानी का ठहराव सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर सुनिश्चित कर दिया गया है।