Chandauli News: फरक्का एक्सप्रेस की चपेट में आने से किशोर की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के भोजापुर रेलवे क्रासिंग के समीप मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे अप में आ रही फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 15 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। मृतक युवक बीते कई दिनों से मानसिक रूप से विक्षिप्त था, जिसका इलाज धानापुर में चल रहा था।

जानकारी के अनुसार सकलडीहा कस्बा निवासी रामबिलास राजभर का ओड़वली गांव में खेत व घर है। रामविलास के पांच पुत्रों में चौथे नंबर का 15 वर्षीय पुत्र सिंटू राजभर दो-तीन साल पूर्व बाहर प्राइवेट कंपनी में काम करने गया था। वहां से आने के बाद से वह मानसिक रूप से विक्षिप्त रहता था, जिसका परिवार के लोगों ने सीटी स्कैन सहित अन्य जांच भी कराई। लेकिन युवक बार-बार मर जाने की बात कहता था, जिसके कारण पिता और परिजनों की ओर से निगरानी की जाती थी। मंगलवार को सुबह वह घर से अचानक निकला। काफी देर बाद घर के आसपास नहीं होने पर पिता खोजने निकल गए।

इसी बीच युवक भोजापुर के समीप रेलवे लाइन क्रॉस कर रहा था। अप में आ रही फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर माता बासमती, पिता रामविलास राजभर सहित परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। इस दौरान परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल था। इस बाबत सकलडीहा कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। युवक के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।