उत्तर प्रदेशचंदौलीपूर्वांचल न्यूज़शिक्षा

Chandauli News: इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय निदेशक ने कहा इग्नू युवाओं को शिक्षा के साथ दिलाता है रोजागार के अवसर. 

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा। 

चंदौली। सकलडीहा पीजी कालेज में इग्नू अध्ययन केंद्र 48047 पर एक दिवसीय प्रवेश जागरूकता कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ उपेंद्र नभ त्रिपाठी क्षेत्रीय निदेशक इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय ने कहा कि इग्नू में कई रोजगार परख कार्यक्रम चल रहे है। इसमें प्रवेश लेकर छात्र अपना भविष्य सवार सकते हैं। वह उत्कृष्ट पाठ्यक्रम है और भविष्य में प्रतियोगिकी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी होता है। क्षेत्रीय सहायक निदेशक डॉ संजय कुमार ने कहा कि इग्नू एक अंतरराष्ट्रीय प्रकृति का विश्वविद्यालय है। इसकी डिग्री की मान्यता पूरे विश्व में है। इग्नू से जुड़ना विद्यार्थी के लिए गर्व की बात होती है। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने किया। उन्होंने कहा कि इग्नू विभिन्न प्रकार के रोजगार पाठ्यक्रम चल रहा है। महाविद्यालय की छात्र-छात्राएं रेगुलर कोर्स के साथ-साथ रोजगार परख पाठ्यक्रम में भी प्रवेश ले सकते है। कार्यक्रम का संचालन इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वय प्रोफेसर शमीम राइन ने किया। कार्यक्रम में लाइब्रेरी साइंस के प्रवक्ता अजय कुमार यादव, डॉक्टर इंद्रजीत सिंह, मनोज पांडेय, डॉ प्रमोद पांडेय, लिपिक धर्मेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!