Chandauli News: पानी में डूबने से हुई थी मिठाई कारीगर की मौत, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुई पुष्टि, शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के लेहरा मडई गांव निवासी 32 वर्षीय शेखर यादव की मंगलवार को सुबह नहर में शव उतराता देख परिजनों ने हत्या की आशंका जताया था। बुधवार को आये पीएम रिपोर्ट के अनुसार युवक की डूबकर मौत होने की सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने पुष्टि किया है। हालाकि परिजनों की शंका पर पुलिस दो युवकों की तलाश में जुटी है। इस दौरान सीसी कैमरा की रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है।

आपको बता दें लेहरा गांव के रामवृक्ष यादव के पुत्र 32 वर्षीय शेखर यादव गांव का पुजारी भी है। वह चंदौली म मिठाई की दुकान पर मीठा बनाने का काम करता है । मंगलवार की शाम दुकान पर काम समाप्त होने के बाद साइकिल से वह घर वापस आ रहा था। लेट होने पर घर की महिलाओं ने फोन करने पर दवा लेकर घर आने की बात कही। लेकिन देर रात तक घर नहीं आने परिजन परेशान होकर रातभर खोजते रहे। मंगलवार की सुबह 11 बजे सकलडीहा रजवाहा में बहता हुआ शव देख गांव के ग्रामीणों ने मृतक की शिनाख्त की।

सूचना पर पहुंची सकलडीहा कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। जबकि लगभग आठ बजे अपने घर से आधा किलोमीटर दूर साइकिल से जाते हुए मृतक सीसी टीवी कैमरे में दिखाया दिया। इस संबंध में सकलडीहा कोतवाली प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में युवक के डूबकर मौत होने की बात दर्शाया गया है। शरीर पर कही कोई चोट का निशान नहीं पाया गया है। हालाकि परिजनों की शंका को लेकर सीसी कैमरे की रिकार्ड को खंगाला जा रहा है। संदेह के आधार पर दो युवकों की तलाश भी की जा रही है।