Sonbhadra News: आकांक्षात्मक विकास खंड चतरा में सम्पूर्णता अभियान के अंतर्गत पोषण मेला का किया गया आयोजन.
Story By: रवि शंकर पांडेय, चतरा।
सोनभद्र। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी की पहल के बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत सिंह के निर्देशन में आकांक्षात्मक विकास खंड चतरा में माह के प्रथम बुधवार को सभी उपकेंद्र स्तर पर पोषण मेला का आयोजन किया गया।
पोषण मेला में ब्लॉक के सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण से युक्त खाद्य सामग्री के माध्यम से सभी जन समुदाय सहित सभी लाभार्थियों को पोषण युक्त खान पान से होने वाले लाभ के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चतरा डा. शुभम त्रिपाठी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी रविन्द्र गिरी द्वारा बच्चों का अन्नप्रासन एवं गर्भवतियों की गोंद भराई संस्कार कर पोषण मेला का शुभारम्भ किया गया। ब्लॉक की सभी ए०एन०एम० एवं सी० एच० ओ० ने समस्त लाभार्थियों को टीकाकरण से लाभ एवं गर्भवती स्त्री एवं बच्चों के देख भाल एवं उचित खान पान के बारे में बताया गया।
साथ ही नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन से जनपद प्रतिनिधि वीरेंद्र पाण्डेय एवं नीति फेलो मनीषा सिंह द्वारा विभागों से दी जा रही योजनाओं के लाभ समेत आगामी दिनों में जन जागरूकता हेतु किये जाने कार्यों पर विस्तृत चर्चा किया गया।