उत्तर प्रदेशचंदौलीदिल्लीपूर्वांचल न्यूज़प्रशासनिकराजनीतिराष्ट्रीय

Delhi News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर राज्यसभा सांसद साधना ने जिला मुख्यालय पर की एलिवेटेड रोड बनाने की मांग.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।

दिल्ली। उत्तरप्रदेश से बीजेपी राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से मुलाक़ात कर चंदौली नगर क्षेत्र से गुजरने वाले NH-19 के एक किलोमीटर के भाग को पिलर की संरचना देकर एलिवेटेड रोड बनाने की मांग की। बता दें कि इसी विषय के संदर्भ में 06 अगस्त को उच्च सदन राज्यसभा में विशेष चर्चा नियम के अंतर्गत सांसद साधना सिंह ने मांग किया था l

सांसद ने पत्र देकर केंद्रीय मंत्री को अवगत कराते हुए यह बताया कि इस सड़क का डिज़ाइन पच्चीस वर्ष पूर्व कराया गया था और उस समय इस बात का ध्यान नहीं रखा गया कि आने वाले भविष्य में जब चंदौली का विकास होगा। तब इस क्षेत्र में स्थानीय निवासियों, व्यवसायियों व आपातकाल की सुविधाओं का कितना नुक़सान या कठिनाई होगा l

सांसद ने कहा कि इस खंड में कचहरी, न्यायालय, कई बैंक, सघन बाज़ार, नगर पंचायत कार्यालय, पुलिस लाइन व चंदौली मुख्यालय भी है। जिस कारण यहां अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है l एलिवेटेड रोड के बनाने से इस सभी समस्याओं के समाधान होगा l केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने सांसद को जल्द समाधान का भरोसा दिया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!