Sonbhadra News: पुलिस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी, 3 लाख रुपये की शराब की खेप बरामद.

Story By: राजन जायसवाल, कोन।
सोनभद्र।
गुरुवार की रात में बॉर्डर चेकिंग के दौरान कोन पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। चननी तिराहे से संदिग्ध व्यक्तियों और वाहन चेकिंग के दरमियान BR 06 AQ 3593 अल्टो कार और BR 01 GL 0801 पिकअप संदिग्ध नज़र आया।

जब दोनों वाहनों को रुकवा कर पुलिस ने गहनता से जांच की तो वहाब से 40 पेटी में 1920 पाउच 180ML कुल 345.6 लीटर ऑफिसर च्वाइस अवैध अंग्रेजी शराब जिसकी कुल अनुमानित कीमत 03 लाख रुपये के लगभग की बरामदगी हुई। साथ ही 2 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। बरामदगी के आधार पर कोन थाना पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि यह गाड़ी के वाहन स्वामी सोनू राय यादव पुत्र उमेश राय यादव, निवासी ग्राम सोनपुर, थाना सोनपुर, जनपद छपरा, बिहार का है और सोनू राय द्वारा ही भेजा गया। सोनू राय द्वारा हिदायत दी गई थी कि कही भी किसी द्वारा वाहन को चेक किया जाता है तो चालक को बताना है कि सब्जी रॉबर्ट्सगंज मण्डी पहुंचाकर आ रहे है।

चालक ने बताया कि बिहार में शराब बन्दी होने के कारण और आने वाले नये वर्ष में बिहार राज्य में शराब की मांग बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। इसलिए हम लोगों रॉबर्ट्सगंज से सस्ती दामों में शराब खरीदकर बिहार में अधिक दामों में बेचते है, जिससे ज्यादा लाभ मिलता है। इसके पहले हम लोग रास्ते बदल-बदल कर शराब ले जाते थे।