Sonbhadra News: कलयुगी पिता ने दुधमुंही बच्ची का गला घोंट की हत्या, पति-पत्नी के बीच झगड़े ने ली मासूम की जान.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। मामला हाथीनाला थाने से जुड़ा है। जहां मंगलवार की शाम एक कलयुगी पिता ने अपने ही हाथों से सत्रह दिवसीय मासूम बेटी की गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं मासूम का शव लेकर थाने पहुंच गया। कलयुगी पिता के हरकत भरी घटना को देखकर थाने में मौजूद पुलिस वाले के बीच भी हड़कंप की स्थिति देखने को मिली। कलयुगी पिता के द्वारा किये गए कृत्य की बाबत हाथीनाला थाना प्रभारी भैया एसपी सिंह ने बताया कि साऊडीह निवासी रामरती पुत्र मोतीचन्द अपनी पत्नी के साथ 17 दिवसीय बीमार बच्ची दसमतिया को दवा कराने जा रहा था कि रास्ते में किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच तू तू मैं मैं हो गई। झगड़े की वजह से आग बबूला हुए रामरती ने दशहरा के दिन पैदा हुई मासूम को आचानक बीच में उसकी मां के गोद से जबरन छीनकर उसका गला दबा दिया। जिससे मासूम हमेशा के लिए मौत की नींद सो गई।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपनी मृत बच्ची के शव लेकर थाने पहुंच गया और सभी को आपबीती सुनाई। घटना को सुनकर पुलिस वाले भी दंग रह गए। वही मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पांडेय ने बताया कि मंगलवार को मानमती पत्नी रामपति खारवाल द्वारा थाना हाथी नाला पर सूचना दी गई कि उसके पति द्वारा 17 दिवशीय नवजात शिशु को पारिवारिक विवाद के कारण हत्या कर दी गई है। सूचना पर थाना हाथी नाला द्वारा नवजात शिशु के शव कब्जे में कर लिया गया तथा मानमती के तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 34/2024 अंतर्गत धारा 103 पंजीकृत कर लिया गया है तथा आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।