Chandauli News: पिता की डांट के डर से बिहार से भागे तीन छात्र, अर्चना एक्सप्रेस से आरपीएफ जवानो ने किया रेस्क्यू.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू।
चंदौली। पिता ने पढ़ाई के लिए डांटा तो तीन नाबालिग घर छोड़ कर भाग निकले। डीडीयू रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने नाबालिगों को अर्चना एक्सप्रेस ट्रेन से उतारा और चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया। चाइल्ड लाइन नाबालिगों को उनके घर वालों को सुपुर्द करने की तैयारी में जुटी हैं। डीडीयू आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि मानव तस्करी रोकने के लिए आरपीएफ लगातार ट्रेनों में जांच पड़ताल कर रही है। इसी क्रम में अर्चना एक्सप्रेस रविवार की सुबह पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुंची। इसके दिव्यांग कोच में तीन नाबालिग स्कूली ड्रेस में दिखे।
मामाल संदिग्ध देख नाबालिगों को नीचे उतारा गया। बातचीत में तीनों में एक ने आरा और दो ने आरा का पता बताया। सभी आरा के एक पब्लिक स्कूल के छात्र रहे। तीनों ने बताया कि पढ़ाई से डर कर और पिता की डांट के बाद घर से नाराज होकर घर वाले को बिना बताए जा रहे थे। उनके अभिभावकों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तीनों की तलाश की जा रही थी। तीनों की काउंसलिंग की गई और उन्हें चाइल्ड हेल्प डेस्क के सुपुर्द कर दिया गया।