Chandauli News: बंद पड़े शौचालयों का उपयोग नहीं होने पर होगी रिकवरी, सामुदायिक शौचालयों की दुर्दशा पर एसडीएम ने दी चेतावनी.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। शासन की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके बाद भी गांवों में लाखों की लागत से बनी सामुदायिक शौचालय बंद पड़े हुए है। इसकी शिकायत मिलने पर सकलडीहा एसडीएम अनुपम मिश्रा ने इसको गंभीरता से लिया है। बंद पड़े शौचालायों में लाखों रूपये खर्च के बाद भी उपयोग नहीं किये जाने पर अधिकारी और पंचायत कर्मियों से रिकवरी कराने का चेतावनी भी दे डाली। एसडीएम के इस निर्देश से कर्मचारी और अधिकारियों में खलबली मची है। सकलडीहा तहसील क्षेत्र के तीनो ब्लॉकों के प्रत्येक गांवों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण पूर्व में लाखों रूपये खर्च करके बनाया गया है। कई गांवों में शौचालय बनने के बाद भी बिजली, पानी व साफ सफाई के अभाव में बंद पड़ा हुआ है। अधिकारियों के आते जाते भी बंद पड़ा शौचालय दिखायी देता है। शिकायत के बाद भी शौचालय का संचालन नहीं हो पा रहा है। जिसकी शिकायत तहसील के अधिवक्ता सहित ग्रामीणों ने उपजिलधिकारी से किया है। सकलडीहा एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बंद पड़े शौचालयों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी। इस संबंध में सकलडीहा एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि जिस ब्लॉक के गांव में सामुदायिक शौचालय बंद है। सरकारी धन का दुरूपयोग है। संबधित कर्मचारी और अधिकारी से शौचालय बंद होने पर रिकवरी कराया जायेगा।