Sonbhadra News: दुकान के शटर का ताला चटका कर लाखों रुपए की नगदी पर चोरों ने फेरा हाथ.
Story By: संगम पांडेय, करमा।
सोनभद्र।
करमा थाना के समीप संचालित एक दुकान को बुधवार की रात हौसला बुलंद चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों रुपए नगदी सहित सीसीटीवी कैमरे के डीबीआर पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वस्तु स्थिति का जायजा लेने के बाद वैरंग वापस लौट गई। पीड़ित दुकानदार सुरेश कुमार द्विवेदी ने स्थानीय पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार करमा थाना के समीप मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग के किनारे सुरेश कुमार द्विवेदी की कृष्णा ट्रेडर्स एंड कृषि यंत्र के नाम से दुकान है। बीती रात हौसला बुलंद चोरों ने दुकान के शटर का लाक चटका कर अंदर काउंटर में रखे चार लाख रुपए नगदी सहित सीसीटीवी कैमरे के डीबीआर पर हाथ साफ कर फरार हो गए।
बावजूद इसके आमजन की सुरक्षा के लिए क्षेत्र में रात्रि गस्त करने का दंभ भरने वाली करमा थाना पुलिस को भनक तक नहीं पड़ी। चोरी की इस घटना से करमा थाना पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस सिर्फ कागजों पर रात्रि गस्त करती है। यदि पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार रात्रि गस्त किया जाता तो शायद थाना के समीप संचालित दुकान में चोरी न हुई होती। पुलिस की शिथिलता से ही क्षेत्र में आए दिन चोरियां हो रही है। उधर दुकान में हुई चोरी की सूचना पर अपने लाव-लश्कर के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने वस्तु स्थिति का जायजा लेने के बाद वैरंग वापस लौट गए। थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि दुकान में हुई चोरी के संबंध में पीड़ित दुकानदार द्वारा तहरीर दी गई है। शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार कर कानून के हवाले कर दिया जाएगा।