Sonbhadra News: धान लदा ट्रैक्टर पेट्रोल पंप से गायब, रास्ते पर बिखरी दिखी धान की बोरियां, घटना सीसीटीवी में कैद.

Story By: कन्हैया लाल यादव, रायपुर।
सोनभद्र।
सोनभद्र जनपद में अनेकों तरह के अपराध देखने को मिल जाते है, यह मामला पूरे ट्रैक्टर समेत धान लेकर भागने का है। जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के खलियारी पेट्रोल पंप से बिती रात एक सौ बहत्तर बोरी धान लदे एक ट्रैक्टर को गायब करने का मामला प्रकाश में आया है।

किसान जितेन्द्र कुमार पटेल व जुगलेश कुमार पटेल पुत्र शम्भू नाथ पटेल निवासी करही ने अपना धान अपने ट्रैक्टर पर लोड करके पेट्रोल पंप पर खड़ा था। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार एक लड़का जैकेट पहने मुंह बांधे आकर ट्रैक्टर चालू करता है और रात लगभग 12:39 बजे आराम से मौके से फरार हो जाता है।

हालांकि तेज़ गति ट्रैक्टर होने की वजह से करही पुलिस पीकेट के पास लगभग चालीस बोरी धान गिर जाता है। फिर अचानक करही चढ़ाई पर जाकर ट्रैक्टर में डीजल खत्म हो जाता है। वहीं पर धान की लगभग सत्तर से अस्सी बोरी सहित ट्रैक्टर की बैटरी गायब हो जाती है। मामला प्रकाश में आने के बाद पीड़ित किसानों ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

किसानों का कहना है कि इस तरह से दिनदहाड़े चोरी की वारदात ने उनके झकझोर कर रख दिया है। मेहनत की कमाई को चोर एक झटके में हाथ साफ कर दे रहे। पुलिस को मामले को गम्भीरता से संज्ञान लेकर आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।