Chandauli News: सड़क पर खुलेआम बोतले ढालकर शराब पी रहे हैं शराबी, किसी को नहीं है पुलिस का खौफ, छात्र राहगीर व्यापारी हो रहे हैं परेशान.
Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। इलिया कस्बा इन दिनों शराबियों का अड्डा बनकर रह गया है। सुबह से लेकर देर रात तक शराबियों के आतंक से छात्र, राहगीर व व्यापारी खाशा परेशान है। जिसके वजह से ग्राहक आसपास के दुकानों से दूरियां बना लिये है। बावजूद इसके पुलिस मामले से पूरी तरह अनजान बनी हुई है। जबकि पुलिस चौकी मुख्य मार्ग से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर ये स्थित है। ऐसी स्थिति में कस्बावासियों में आक्रोश गहराता जा रहा है। बताते चलें कि इलिया कस्बा बिहार प्रांत की सीमा पर स्थित है। बिहार के सीमावर्ती गांव से ज्यादातर शराबी सुबह ठेके की दुकान खुलते ही शराब लेकर खुलेआम सड़क के किनारे बैठकर शराब पीते नजर आ रहे हैं।
जबकि उसी रास्ते मंगल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं गुजरती हैं। वही दिन भर मार्ग तथा गली में आवागमन बना रहता है। शराबियों के इस तरह के आतंक से छात्र राहगीर तथा आसपास के व्यापारी परेशान हैं। व्यापारियों का कहना है कि नवागत चौकी इंचार्ज राजेश गिरी के आने के बाद लोगों में इस तरह के आतंक से निजात मिलने की आशा जगी थी। लेकिन एक सप्ताह से ज्यादा समय गुजर गए। स्थिति दिन पर दिन बदतर होती जा रही है। वहीं कस्बा में सरकारी शराब की दुकान मुख्य सड़क से पांच सौ मीटर दूर होने का आदेश हवा हवाई साबित होता नजर आ रहा है।