Sonbhadra News: लगातार क्षेत्र में चोरी की घटना से लोग सहमे, हफ्ते में हुई दूसरी चोरी से हड़कंप.

Story By: उमेश कुमार सिंह, अनपरा।
सोनभद्र।
अनपरा नगर पंचायत के भगतसिंह नगर मोहल्ला डिबुलगंज वार्ड 2 के सभासद प्रीति कुमारी के यहां अज्ञात चोरों ने मकान का एल्बेस्टर सीटा(पैराफिट) तोडकर गृहस्थी एवं अन्य सामान चोरी कर फरार हो गये। उन्होंने अपनरा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

भगतसिंह नगर वार्ड 2 के सभासद प्रतिनिधि विष्णु बैसवार ने पुलिस को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि रात को अज्ञात चोरों द्वारा मकान का पैराफिट एवं सीट तोड़कर गृहस्थी का सामान चुरा ले गए। दो माह पूर्व भी पैराफिट व सीट तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है।

क्षेत्र में आए दिन इस तरह की चोरी की घटनाएं घट रही है। चोरों में कानून का जरा भी खौफ नहीं रहा, तभी इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे। जबकि पुलिस के वाहन रात्रि में गश्त करते हैं फिर भी इस तरह की घटनाएं होना प्रशासन को चुनौती देने समान है। थानाध्यक्ष पंकज पाण्डे ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच कर कार्यवाई की जायेगी।