Chandauli News: सड़क चौड़ीकरण के विरोध में संघर्ष मोर्चा के साथ इंडिया गठबन्धन का धरना प्रदर्शन.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। मुगलसराय विधान सभा क्षेत्र के दुलहीपुर में सड़क चौड़ीकरण के विरोध में महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा व इंडिया गठबंधन के तत्वावधान में एक हॉस्पिटल के पास धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सुरक्षा में डीडीयू नगर एसडीएम, सीओ, मुगलसराय कोतवाल भारी पुलिस फोर्स पीएसी के साथ मौजूद रहे।
इस दौरान सकलडीहा सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने कहा कि जिस तरह मुगलसराय में फोर लेन सड़क पास है। उसी तरह दुलहीपुर महाबल में फोर लेन सड़क बन जाने से दुलहीपुर महाबल पुर पुरानी बस्ती उजड़ने से बच जाती। गरीबों का आशियाना उजड़ने से बच जाता। कहा कि सरकार द्वारा विकास के नाम पर लोगों को उजाड़ा जा रहा है।
वहीं सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण योजना से पहले स्थानीय लोगों की समस्या को सूना जाना चाहिए। सड़क किनारे बसे लोगों के लिए मुसीबत सामने है। इसका समाधान होना चाहिए। चार लेन का ही सड़क बन जाए तो लोग आराम से अपनी रोजी रोजगार चलाएंगे।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से एसडीएम आलोक कुमार मौके पर पहुंच कर सपाइयों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। कहा कि आपका जो भी मांगे हैं। शासन तक पहुंचा दिया जाएगा। इस दौरान सीओ राजेश राय, मुगलसराय कोतवाली विजय बहादुर सिंह,दुल्हीपुर चौकी प्रभारी अरशद अहमद मय पुलिस बल व पीएसी के साथ मौजूद रहे।
धरना प्रदर्शन में सपा नेता सिद्धांत जायसवाल, चंद्रशेखर यादव, सपा प्रदेश सचिव संतोष यादव, मुसाफिर सिंह चौहान, जिला महासचिव नफीस अहमद गुड्डू, सुदामा यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बाबू लाल यादव, गार्गी पटेल, मो आरिफ, महेंद्र यादव, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, डॉ आरके शर्मा, हीरालाल शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।