उत्तर प्रदेशगाजीपुरचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़बिहारमिर्ज़ापुरराज्यस्पोर्ट्स

Chandauli News: 10 हजार की इनामी कुश्ती बराबरी पर छूटी, किशन ने जीता 11 सौ की कुश्ती.

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील। 

चंदौली। भगवान श्री कृष्ण के बरही के उपलक्ष्य में दंगल समिति की ओर से किसान इंटर कॉलेज सैदूपुर के प्रांगण में रविवार को कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के अलावा गैर जनपदों से आए नामी गिरामी पहलवानों ने जोर आजमाइश की। दंगल में 10 हजार की इनामी कुश्ती बराबरी पर छूटी जो आकर्षण का केन्द्र रही।

कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सभापति पाल ने फीता काटकर किया। शुरुआती पहलवानों में पखंडू हाजीपुर तथा प्रमोद गाज़ीपुर के बीच जोरदार मुकाबला रहा। जिसमें पखंडू ने प्रमोद को पटकनी देकर विजयी घोषित हुए। वही पड़रिया के शमशेर और मृत्युंजय मुगलसराय के बीच 10 हजार का इनाम बराबरी कुश्ती पर छूटा जो आकर्षण का केन्द्र रहा। वहीं किशन सरस ने प्रकाश यादव को पटकनी देकर 1100 की कुस्ती में जीत दर्ज किया।

ईसहुुल के चक्रधारी ने पवन हाजीपुर को पटकनी देकर जीत दर्ज की। वहीं सूरज बजरंग अदसड़, छोटू यादव सिकंदरपुर के बीच कुश्ती बराबरी पर छुटी। इसके अलावा कई और पहलवानों ने दंगल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस दौरान श्री कांत मौर्य, रामअवतार जायसवाल, छोटेलाल, दीनदयाल जायसवाल, रामअशीष मौर्य, जमालुद्दीन, विनोद द्विवेदी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। मैच रेफरी समीम, लल्लन, फुलचंद पहलवान रहे। संचालन गुड्डू मौर्य ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!