उत्तर प्रदेशक्राइमपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र
Sonbhadra News: चेक डेम में डूबने से छात्रा की मौत, परिवार में मचा कोहराम.

Story By: विकास कुमार हलचल, जुगैल।
सोनभद्र।
एमपी-यूपी बॉर्डर पर स्थित जुगैल थाना क्षेत्र के नेवारी में स्थित ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित चेक डेम में डूबने से एक छात्रा की मौत हो गई। मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर आधा चेक डैम एमपी में है उसका आधा हिस्सा यूपी में पड़ता है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल के पीछे बने चेक डेम में कक्षा 8 की छात्रा कंचन कोल (16) पुत्री मनी कोल नेवारी की चेक डेम में नहाते समय डूब गई। जब जब तक ग्रामीणों की मदद से छात्रा को बाहर निकाला जाता उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।