Chandauli News: छठ पूजा की खुशियां मातम में तब्दील, घर लौट रहे रेलकर्मी की ट्रेन से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के सरेसर गांव के समीप स्थित डीडीयू जक्शन रेलवे यार्ड में गुरुवार की देर रात ट्रेन से गिरकर रेल कर्मी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। जानकारी के अनुसार बिहार के रोहतास जनपद के करहर थाना क्षेत्र के भोखारी गांव निवासी 28 वर्षीय ओम प्रकाश सिंह गुजरात के अहमदाबाद डिवीजन के मेहसाना में रेलवे ट्रैकमैन के पद पर कार्यरत था। छठ पूजा के पर्व पर गुरुवार को अपने गांव जाने के लिए जोधपुर ट्रेन से जा रहा था। इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में यात्रा के दौरान सरेसर गांव के पास रेलवे यार्ड में ट्रेन से गिरने से उसकी मौत हो गई।
शुक्रवार की सुबह मामले की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक की जेब से मिले कागजात के आधार पर पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का आरोप है कि मृतक के साथ ट्रॉली बैग आदि सामान था, वह गायब है। ओमप्रकाश की मौत भी संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद मिश्रा ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। वहीं मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है।