Chandauli News: श्रद्धालुओं की सुरक्षा में जीआरपी आरपीएफ के साथ सिविल पुलिस रही मुस्तैद.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र में स्थित मान सरोवर तालाब रेल और सड़क मार्ग के करीब है। छठ पूजा के दौरान यहां अधिक भीड़ उपस्थित होती है। विभिन्न कालोनियों से लेकर शहर और ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी छठ पूजा करने आए थे। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसके लिए रेलवे सुरक्षा तंत्र सक्रिय और सतर्क रहा।

आरपीएफ और जीआरपी ने मोर्चा संभाला हुआ था। रेल लाइन पार कर आने वाले श्रद्धालुओं को जवानों ने सुरक्षित पूजा स्थल तक पहुंचाया। वहीं महिला पुलिसकर्मियों ने भी अपनी कर्तव्य निष्ठा से लोगों का दिल जीत लिया। बुजुर्ग महिलाओं को हाथ पकड़कर उन्हें ले आईं और वापस पहुंचाया। इस दौरान अलीनगर प्रभारी बिनोद मिश्रा अपनी टीम के साथ घाट पर भ्रमण करते रहे।

वहीं जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, स्टेशन आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, मानस नगर पोस्ट प्रभारी निरीक्षक रंजीत कुमार, सीआईबी प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार, एसआईबी प्रभारी निरीक्षक संदीप जायसवाल, आर आर दुबे, अपनी अपनी टीम के साथ रेलवे लाइन व मानसरोवर तालाब पर व्रतीयों की सुरक्षा में डटे रहे।

अर्घ्य देकर लौट रहे लोगों को मुगलसराय कोतवाली पुलिस, यातायात पुलिस व अन्य थानों की पुलिस को सड़क पार कराने में पसीने छूट गए। इस दौरान करीब एक डेढ़ घंटे यातायात पूरी तरह रोक दिया गया। जिससे व्रतीयों और उनके परिजनों को आने जाने में परेशानियों का सामना न करना पड़े।