Chandauli News: विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी समाज के लोगो ने आदिवासी वेशभूषा में पारंपरिक नृत्य करते हुए निकाला जुलूस.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शुक्रवार को अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विजय गोड बॉर्डर के नेतृत्व में डीडीयू नगर के चकिया तिराहा से आदिवासी समाज के लोगो ने जुलुस निकाला। सैकड़ो में सैकड़ो की संख्या में आदिवासी समाज के लोग आदिवासी नृत्य करते हुए व आदिवासी पारम्परिक वेशभूषा में पैदल नगर भ्रमण करते हुए सुभाष पार्क पहुंचे। जहां जुलुस सभा में तब्दील हो गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व समाजवादी आदिवासी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यास जी गोंड ने चकिया तिराहा पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर जुलूस का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के लोगों ने अपने संवैधानिक अधिकार, वना अधिकार, कानून के तहत चंदौली जनपद के अंतर्गत आने वाले वन, जंगल क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी, गोंड, खरवार, पनीका, चेरो, कोल आदि का वन अधिकार के तहत भूमि को आवंटित करने की आवाज हम लोगों द्वारा इसके तहत उठाई जा रही है।
आदिवासी समाज के लोगों को एकजुट होकर अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़नी होगी। सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा कि आदिवासी समाज समाज को उत्साह वर्धन तथा उत्साहित करने का काम करता है। देश के आजादी में उनके पूर्वजों ने योगदान दिया है।
कार्यक्रम के आयोजन व आदिवासी संघ के राष्ट्रीय सचिव विजय गोंड बॉर्डर ने जुलूस के माध्यम से शासन प्रशासन से मांग की सोनभद्र की तरह चंदौली जनपद में एकीकृत जनजाति विकास परियोजना की स्थापना की जाए। जनपद चंदौली में समाज कल्याण अनुसूचित जनजाति विभाग का अलग से गठन किया जाए। वही चंदौली में जनजाति संग्रहालय बनवाने की पहल की जाए।
जुलूस में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, सुदामा यादव, संतोष यादव, रामदुलारे गोड, महादेव गोड, संतोष गोंड, रमापति गोंड, शंभू गोड, राम जन्म प्रधान, राम नारायण गोंड, नंदू गोंड, राजकुमार गोंड, दिनेश प्रधान, दिलीप प्रधान, बृजेश गोंड, केसरी नंदन गोंड, रवि गोंड, रघुवर प्रधान, गुलाब गोंड, रविंद्र गोंड, बबलू गोंड, अरुण गोंड, मिठाई प्रधान, कांता गोंड, प्रतेज गोंड, उपेंद्र गोंड, लक्ष्मण गोंड, संजीव गोंड, सोम बिंद आदि काफी संख्या में लोग शामिल रहे।