Chandauli News: नागपंचमी पर्व पर पत्थर बाजी और सिर फोड़ परम्परा देखने को उमड़ी हुजूम.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। नागपंचमी के अवसर पर चहनिया ब्लाक क्षेत्र में सर फोड़ने की एक ऐसी परम्परा होती है। जिसको सुनते ही रौंगटे खड़े हो जाते है। इस परम्परा का निर्वहन करने के लिए बकायदे दोनो गांव बिसुपर महुआरीखास में तैयारी सुबह से ही शुरू हो जाती है। इस परंपरा को देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम के साथ पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा।

बिसुपुर व महुआरीखास के बीच एक ऐसी परम्परा नाग पंचमी पर होता है। जिसे सुनने के बाद लोगो के रौंगटे खड़े हो जाते है। यह परम्परा वर्षों से चली आ रही है। शुक्रवार को नाग पंचमी के अवसर पर सुबह दोनो गांव की महिलाये व पुरुष अपने अपने गांव के मंदिरों पर इकट्ठा हुई ।

पहले पूजा पाठ घण्टो चला । फिर इसके बाद कजरी गीत महिलाओं द्वारा गाया गया । जो देर दोपहर तक चलता है । शाम करीब 4 बजे के बाद दोनो गांव की महिलाये व पुरुष दोनों गांवो के बीच नाले पर इकट्ठा हुई । दोनो गांव की महिलाओं की तरफ से फूहड़ गाली गलौज (जो परम्परा का हिस्सा है) शुरू गीत गाकर हुआ ।

गाली ऐसी की देखने सुनने वाले भी शर्म से सर झुका लेते है। यह गाली दोनो तरफ से पुरुषों को उकसाने के लिए होती है। फिर शुरू होता है ईट पत्थर फेंकने का दौर। यह तब तक चलता है जब तक दोनो तरफ से किसी के सर से खून न निकल जाये। पहले काफी लोग चोटहिल हो जाते थे। इसमे सुरक्षा करने वाले पुलिस कर्मी भी घायल हो जाते थे।

किन्तु इस बार फोर्स होने के कारण ढेला बाजी नही हो पाया। कुछ लोग ढेला बाजी किये । दोनो तरफ फोर्स होने के कारण ढेला बाजी करने वाले भाग गये। महिलाओं द्वारा फुहड़ गीतों व कजरी गीत का आयोजन हुआ । एक तरफ बिसुपुर में कैलावर चौकी इंचार्ज अनिल यादव व महुआरी में मोहरगंज चौकी इंचार्ज सूर्य प्रताप सिंह थाने की फोर्स व पीएससी, महिला पुलिस संग उपस्थित रहे।