उत्तर प्रदेशक्राइमपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र

Sonbhadra News: स्वर्ण जयंती चौक पर महंगाई को लेकर सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.

Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।

सोनभद्र।

रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में स्वर्ण जयंती चौक पर महंगाई को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सपा के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि घरेलू सामानों सब्जियां खाद्य तेलों की बढ़ती हुई कीमतों से आम जनता परेशान है। लेकिन बेबस जनता की सरकार को बिल्कुल चिंता नहीं। सपा के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि अब जनता कह रही है कि “जहां दिखे भाजपाई 2027 में वोट ना दे भाई” इसी नारे को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि महंगाई पर तत्काल रोक लगाई जाये नहीं तो सपा कार्यकर्ता आने वाले समय में एक बड़ा आंदोलन करेंगे। पूर्व नगर सचिव मनीष त्रिपाठी, जुनैद अंसारी ने कहा कि भाजपा रोजगार सुख शांति की जगह जनता को केवल महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार तौफे में देकर गरीबी में झोंक रही है। महंगाई पर आज तक काबू नहीं पाया जा सका है। वही पूर्व नगर उपाध्यक्ष सुरेंशअग्रहरी ने कहा कि आज महंगाई इस कदर हावी है कि प्याज 80 रुपये, टमाटर 60 रुपये, सरसों का तेल 180 रुपये पहुंच गया है। डबल इंजन की सरकार में जनता का शोषण किया जा रहा। आने वाले समय में अगर सरकार महंगाई पर रोक नहीं लगाती तो जनता इसका चुनाव में वोट से जवाब देगी। इस मौके पर मुन्ना कुशवाहा, मोती कोल, राहुल पटेल, राकेश भारती, चन्दन केसरी, गोपाल गुप्ता, मुस्तफा, राजकुमार सोनकर व प्रदीप पासवान मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!