Sonbhadra News: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, आदिवासी सम्मेलन से वापस लौटने के दौरान हुआ हादसा.

Story By: उमेश कुमार सिंह, म्योरपुर।
सोनभद्र।
म्योरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नधिरा गांव में बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े जानवर से टकरा गया। जिसमें बाइक पर सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को उठाकर सड़क से किनारे किया और एंबुलेंस बुलाकर म्योरपुर सीएचसी में भर्ती कराया।

जहां डॉक्टर ने दो युवकों को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं एक की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को दे दी गई है। घटना के बाबत बताया गया कि सोनू (26) पुत्र शिवचरण, राजू (28) पुत्र मंगल गोड व जगनारायण खरवार (22) पुत्र रंजीत निवासी बकरिहवा तीनों एक बाइक से बबनडीहा गांव में आयोजित आदिवासी सम्मेलन में सम्मलित होने आए थे।

देर रात करीब 9 बजे घर लौटते समय सड़क पर अचानक एक जानवर आ गया जिससे बाइक अनियंत्रित होकर उससे जा टकराई। टक्कर इतना भयानक था कि तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। तीनों को म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया। जहां सोनू और राजू को देखते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वही जगनारायण को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी।