Sonbhadra News: बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर व्यवसायी और उनकी पत्नी की घर में घुसकर निर्मम हत्या, घटना से फैली सनसनी.
Story By: अनुज जायसवाल, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र। जिले में एक ही हफ्ते में 2 मर्डर की घटनाओं में 2 महिलाओं सहित 3 लोगों की मौत से हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। महलपुर की हत्या की घटना के कुछ दिन बाद ही रॉबर्ट्सगंज कोतवाली से महज ही कुछ दूरी पर दम्पत्ति की हत्या से जिला थर्रा गया है। ताज़ा मामला रॉबर्ट्सगंज कोतवाली के धर्मशाला चौराहे के पास की है, जहां घर में घुस कर बदमाशों ने बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर व्यवसायी और उनकी पत्नी की निर्मम हत्या कर आराम से फरार हो गए।
मकान में बेड पर संदिग्ध अवस्था मे पति धर्मेंद्र पटेल (46) का और घर पत्नी मंजू (40) का घर के फर्श पर शव मिला और पूरे कमरे में खून बिखरा हुआ पड़ा था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। घटना की बाबत फोरेंसिक टीम सहित पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सहित मौके पर पुलिस के आलाधिकारी भी पहुंच कर घटना की बारीकियों को जाना और जल्द ही खुलासे की बात कही।
वही डीएस बिल्डिंग मटेरियल एवं सप्लायर के नाम से दुकान संचालक की हत्या से हर कोई दंग है। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। हत्या की घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने बताया कि थाना रॉबर्ट्सगंज में 10-11 के बीच में पुलिस को सूचना मिली कि एक घर में दंपति का खून से लथपथ शव मिला है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो देखा पटेल नामक और उनकी पत्नी मृत्यु अवस्था में दोनों अपने कमरे के अंदर पाए गए।
एसपी ने बताया प्रथम दृष्टया मर्डर का मामला है। मृतक के घरवालों से बातचीत करने पर कुछ संदिग्ध लोगों के बारे में बताया है जिनसे उनका पुराना विवाद था। इसी को ध्यान में रखकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विवाद किस तरह का था इसकी अभी जानकारी नहीं हो पाई है अभी सिर्फ चर्चा हुई है। सुबह घटना की जानकारी हुई घटना रात की भी हो सकती है सुबह तड़के की भी घटना हो सकती है। अगल-बगल के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जाएगा उससे पता चल जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा कि किस चीज से हत्या की गई है।