Chandauli News: डीएम, एसपी की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन, 12 प्रार्थना पत्रों में 6 का हुआ मौके पर निस्तारण.
Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। शहाबगंज थाना परिसर में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फूंडे व पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें की उपस्थिति में 12 प्रार्थना पत्र पड़े। जिनमें से 06 प्रार्थना पत्रों को मौके पर निस्तारित कर दिया गया। डीएम ने लम्बित प्रार्थना पत्रों को भी एक सप्ताह में हल करने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि समाधान दिवस में जो भी प्रार्थना पत्र आये है। उनको राजस्वकर्मी व पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराये। कहा कि पीड़ित व्यक्ति त्वरित न्याय के लिये समाधान दिवस में आता है। पीड़ित व्यक्ति को समय पर सही न्याय मिले यही प्रशासन का उद्देश्य है। भूमि सम्बंधित छोटे-छोटे वादों को हर हाल में समय से हल करा दे। जिससे बड़ा विवाद न बनें। पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें ने आंगन्तुक रजिस्टर, समाधान दिवस रजिस्टर का अवलोकन किया।
समाधान दिवस में कुआं गांव के राजेंद्र, गयापुर के रामअधार, सरिता देवी कुआं, सुशीला देवी शिवपुर माफी, रामदुलार कुआं, राजेंद्र भोड़सर, सरस्वती कुआं, बलवन्त डूही सूही, मुहम्मद अहमद बड़गांवा, अमरदेव शहाबगंज, इमामुद्दीन भोड़सर, श्री निवास पाण्डेय हरिपुर ने जमीन व सरकारी नाली पर कब्जा से जुड़े प्रार्थना पत्र दिये। वही अधिकारी द्वय ने मौके पर ही 06 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया।
शेष प्रार्थना पत्रों को एक सप्ताह में निस्तारित करने को कहा। इस दौरान शहाबगंज थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग, उपनिरीक्षक त्रिभुवन राम, संगम लाल द्विवेदी, गौतम मौर्य, रितेश सिंह, नन्दन कुमार, राजीव कुमार वर्मा, धन्नजय, दीपक गोड़, मनीष पाण्डेय, प्रदीप सिंह, रामबाबू मनीष गुप्ता, राजेश भारती कांस्टेबल बृजेश यादव सहित पुलिस व राजस्वकर्मी उपस्थित थे।