Chandauli News: मोबाइल की दुकान में हुई चोरी का खुलासा, दो चोर गिरफ्तार, चोरी गया सामान बरामद.
Story By: खुशहाल पठान, धानापुर।
चंदौली। धानापुर पुलिस ने बीते दिनों हुए मोबाइल के दुकान में हुई चोरी का सोमवार को खुलासा कर दिया। धानापुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी के सामान भी बरामद कर लिया। जानकारी के अनुसार धानापुर थाना क्षेत्र के शहीदगांव स्थित अनिल कुशवाहा के मोबाईल के दुकान को 28 अगस्त को चोरों ने निशाना बनाया और दुकान के अन्दर रखे सामान के साथ कुछ नगदी भी चोर अपने साथ ले गए। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में लगी थी। धानापुर थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने खड़ान मोड़ के पास बाईक से कमालपुर जा रहे दो लोगो को घेरकर पकड़ लिया गया। पकड़ा गए आरोपीयों की शिनाख्त कमालपुर निवासी प्रदीप कुमार तथा दूसरा चिलबिली निवासी पवन कुमार के रूप हुई।
तलाशी के दौरान आरोपियों प्रदीप कुमार के पास से एक मोबाइल फोन टच स्क्रीन तथा पवन कुमार के पास से एक मोबाइल फोन कीपैड ACE कम्पनी की तथा एक मोबाइन कार्बन कम्पनी का और लाल रंग की कीपैड मोबाइल बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपितों से जब मोबाइल फोन के बारे में पूछताछ की गयी तो आरोपियों ने बताया कि हम दोनो दूर के रिश्तेदार है । कुछ दिन पहले हम लोग घूमने धानापुर गये थे। शहीदगाँव मे बारिश तेज होने लगी। हम दोनो भीगने से बचने के लिए एक जगह रुक गये। चारो तरफ अन्धेरा था और हमने बाइक को खड़ी कर इधर उधर घूमे और मोबाइल की दुकान में चोरी की योजना बनाई। मोबाइल फोन की दुकान का ताला व लाकरों को तोड़कर उसमे से भी जो मिला चोरी कर लिये। अभियुक्त पवन कुमार की निशानदेही पर दुकान से चुराए गए बैटरी, इनवर्टर, लैपटाप, चार्जर, कीपैड मोबाईल, माऊस, इयरबड, मेमोरी कार्ड, डाटा केबल आदि की बरामदगी उसके घर ग्राम चिलबिली से हुआ है। धानापुर पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है।