Sonbhadra News: धारदार हथियार से हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट, साल भर पहले ही युवक ने की थी लव मैरिज.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा में पहले से घाट लगाए अज्ञात युवकों द्वारा धारदार हथियार से हमला कर युवक को मौत के घाट उतारने की घटना को अंजाम देने की वारदात सामने आई है। घटना उस वक़्त घटित हुई जब राकेश गुप्ता साप्ताहिक बाजार में दुकान लगाकर शाम को अपने घर आ रहा था। तभी लगभग 7 बजे शाम को घर से कुछ दूरी पर बाइक से आये अज्ञात युवकों द्वारा राकेश पर चाकू से हमला कर मौके से फरार हो गए।

आननफानन में घायल युवक को सीएचसी चोपन में भर्ती कराया जहां इलाज़ के दौरान राकेश गुप्ता की मृत्यु हो गई। मृत्यु की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। वही पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुटी। चोपन थाना पुलिसने बताया कि मंगलवार को शाम 7 बजे गुरमुरा निवासी राकेश गुप्ता (25) पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता जो जवारीडार से बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहा था।

तभी पुराने स्वास्थ केंद्र गुरमुरा में पहले से घाट लगाकर बैठे अज्ञात युवकों ने चाकू से हमला कर दिया और जबतक लोगों का घटना के बारे में जानकारी होती आरोपी बाइक से फरार हो गए। घटना के बाद राकेश को अफरा तफरी के माहौल में निजी साधन से सीएचसी चोपन लाया गया। जहां पर इलाज़ के दौरान युवक की मृत्यु हो गई है। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी नगर व सर्विलांस के साथ एसोजी प्रभारी और चोपन थाना की सेकेंड मोबाईल पर्याप्त पुलिस बल अस्पताल पहुंच गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक राकेश गुप्ता के शव को जिला अस्पताल लोढ़ी राबर्ट्सगंज मर्चरी हाउस भेजवा दिया और जांच पड़ताल में जुट गई। बताया जा रहा है कि मुलतः सागोबांध का रहना वाला राकेश ने साल भर पहले लव मैरिज की थी और गुरमुरा में अपनी वाइफ के साथ रहता था। युवक की राशन का दुकान थी और साप्ताहिक बाजार में दुकान भी लगाकर जीविकोपार्जन करता था।