Chandauli News: पुलिसकर्मियों से बदसलूकी करना मनबढ़ों को पड़ा महंगा, दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों की कार सीज.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस से बदतमीजी करना कुछ लोगो को महंगा पड़ गया। मामले में पुलिस ने तीन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया। जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। आपको बता दें पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बलुआ पुलिस ने बलुआ पिकेट पर शनिवार की देर रात में चेकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान बलुआ क्षेत्र के जितेंद्र सेठ और उनके कुछ साथी पार्टी मनाकर कही से आ रहे थे। इस बीच बलुआ पुलिस पिकेट से पहले अपनी गाड़ी पर केक रखकर शोर मचाने लगे। देर रात में चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने जब ये नजारा देखा तो उनको मना करने पहुंचे। मौके पर मौजूद युवक पुलिसकर्मियो से बदतमीजी करने लगे और उलझने भी लगे। जब इसकी जानकारी बलुआ इंस्पेक्टर डॉ आशीष मिश्रा को हुई तो तत्काल वो खुद मौके पर पहुंचे। इस दौरान बदतमीजी करने वाले दो लोगो को थानाध्यक्ष के निर्देश पर गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं मौका देख एक युवक फरार हो गया। तीनो आरोपी युवको के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि पुलिस ने चार पहिया वाहन को भी सीज कर दिया है। इस बाबत बलुआ थाना प्रभारी डॉ ने बताया कि बलुआ क्षेत्र के ही रहने वाले चेकिंग कुछ युवक चेकिंग अभियान में खलल डाल रहे थे। जबकि पूछताछ करने पर पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी कर रहे थे। थानाध्यक्ष ने चेताया कि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति कानून के साथ खिलवाड़ करेगा और पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी की तो उनको बख्शा नहीं जाएगा। उनके साथ कड़ी कानूनी कार्यवाई की जायेगी और गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।