Chandauli News: डीआईजी रेलवे ने दिया निर्देश, ट्रेनों और रेलवे स्टेशन पर होने वाले अपराध पर लगाएं रोक, कांवडि़यों की भीड़ को देखते हुए करें विशेष सुरक्षा.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। यात्रियों की सुरक्षा में कोताही न बरतें। इसकेे साथ ही अपराधियों पर कडी नजर रखें। ये बातें जीआरपी उपमहानिरीक्षक रेलवे राहुल राज ने शनिवार की रात मुगलसराय जीआरपी थाने का निरीक्षण करने के दौरान पुलिस कर्मियों को निर्देशित करते हुए कही। प्रयागराज से डीडीयू रेलवे स्टेशन पर पहुंचे डीआईजी ने सावन माह में कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
जीआरपी प्रयागराज अनुभाग के उपमहानिरीक्षक राहुल राज शनिवार की देर रात डीडीयू स्टेशन पर पहुंचे। इस दौरान जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह, निरीक्षक अवधेश मिश्रा सहित अन्य लोगों ने डीआईजी का स्वागत किया। डीआईजी ने प्लेटफार्म संख्या दो पर स्थित जीआरपी कोतवाली के बाहर गारद की सलामी ली।
इसके बाद निरीक्षक कक्ष, महिला हेल्प लाइन डेस्क, मालखाना, विवेचना कक्ष आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने अपराध रजिस्टर, मालखाना रजिस्टर, असलहा रजिस्टर आदि को देखा। बाद में जीआरपी निरीक्षक और उपनिरीक्षकों संग बैठक कर अपराध की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने ट्रेनों और रेलवे स्टेशन पर होने वाले अपराध पर रोक लगाने के साथ ही बिहार के सीमावर्ती स्टेशन होने के कारण तस्करी पर रोक लगाने का आह्वान किया।
सावन माह में कांवडि़यों की भीड़ को देखते हुए विशेष सुरक्षा व्यवस्था बनाए राने का निर्देश दिया। इस दौरान एसआई मुन्नालाल, संदीप राय, स्वतंत्र सिंह, राज्याभिषेक मिश्र, अरुण कुमार, हरिशंकर सिंह, सूर्यकांत पंडित आदि लोग मौजूद रहे।