Chandauli News: कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की कोशिश की घटना के बाद रेल विभाग सतर्क, दिन रात रेलवे ट्रैक कि पेट्रोलिंग जारी.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू।
चंदौली। कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस और अजमेर में ट्रेन को पलटाने की कोशिश की घटना के बाद डीडीयू रेल मंडल में सतर्कता बढ़ा दी गयी है। आरपीएफ और जीआरपी के जवान रात और दिन डीडीयू रेल यार्ड में रेलवे ट्रैक कि पेट्रोलिंग कि जा रही है। डीडीयू स्टेशन के यार्ड में रेल पटरियो के किनारे संदिग्ध वस्तुओं की तलाश की जा रही है।
दो दिन पहले रविवार को कानपुर से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस के लोको पायलट ने इंजन से एक गैस सिलिंडर के टकराने की सूचना दी थी। ट्रैक के पास पेट्रोल भरी कांच की बोतले मिली। इसके अलावा सफेद रंग का बैग भी मिला था। पता चला कि कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश की जा रही थी। इस घटना के बाद रेलवे ने सतर्कता शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार आरपीएफ और जीआरपी को रेलवे ट्रैक की निगरानी करने को कहा गया है। सतर्कता के मद्देनजर मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल डीडीयू पोस्ट की ओर से पीडीडीयू जंक्शन के यार्ड में पैदल गश्त किया गया और पटरियों की जांच करने के साथ इसके आस पास संदिग्ध वस्तुओं की तलाश की गई।
दिन भर चले अभियान से सब कुछ सामान्य मिला। आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए रेल पटरीयो व उसके आस पास चेकिंग अभियान के साथ पैदल गश्त किया गया है।